इंदौर: गिफ्ट चाहिए तो वैक्सीन लगवाइए, बीजेपी विधायक का यह है एक्शन प्लान

By: Pinki Sun, 06 June 2021 8:42:14

इंदौर: गिफ्ट चाहिए तो वैक्सीन लगवाइए, बीजेपी विधायक का यह है एक्शन प्लान

इंदौर के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपनी विधानसभा में शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगवाने के उद्देश्य से एक नाई योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत विधायक विजयवर्गीय अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को पुरुस्कार देंगे। यह पुरस्कार लकी ड्रॉ के माध्यम से दिया जाएगा। इन पुरस्कारों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, क्रिकेट बैट के साथ कई प्रकार की सामग्री शामिल की गई हैं।

इसके लिए भाजपा विधायक ने रविवार को एक गार्डन में बैठक भी आयोजित की। इस बैठक में आकाश विजयवर्गीय ने घोषणा की कि अब विधानसभा 3 में वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे लोगों को एक कूपन भी दिया जाएगा। इसे भरकर उन्हें वैक्सीन लगवाने के बाद उसी सेंटर पर डिब्बे में डालना होगा। इन सभी कूपनो में से लकी ड्रॉ के माध्यम से अलग-अलग लोगों का चयन किया जाएगा और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

विजयवर्गीय ने बताया कि जल्द ही उनके तमाम कार्यकर्ता पूरे विधानसभा में घर-घर जाकर लोगो से सम्पर्क करेंगे। उनके पास एक पर्चा होगा, इस पर्चे के जरिए वह विधानसभा के रहवासियों को घर से टीकाकरण केंद्र तक लाने का प्रयास करेंगे।

लॉकडाउन में बैठक


हालांकि शहर में लगे लॉकडाउन के बावजूद बैठक के आयोजन को लेकर कांग्रेस ने आकाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा और सवाल खड़े किए।

रविवार को आयोजित हुई इस बैठक में शहर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी भी शामिल हुए। हालांकि शहर में रविवार के दिन लॉक डाउन होने के कारण लोगों के बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ था, लेकिन इसके बावजूद बैठक आयोजित होने पर कांग्रेस ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए।

ये भी पढ़े :

# शराब बड़ा टॉनिक है, कोरोना कॉल में बहुत जरूरी: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

# ऑयली स्किन : कभी पिंपल तो कभी चिपचिपाहट, मेकअप करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

# कचरा समझकर न फेंकें पपीते के बीज, पाए जाते हैं कई बीमारियों को खत्म करने वाले गुण, देखें...

# त्वचा को लेकर हरगिज न बरतें कोताही, देखभाल से जुड़ी इन गलतियों को करने से बचना जरूरी

# सिंगल रहने का मतलब मौजां ही मौजां! ये हैं सिक्के के दोनों पहलू, तय करें क्या सही क्या गलत...

# भारत में मिला कोरोना का एक और खतरनाक वेरिएंट, रिपोर्ट में दावा - 7 दिन में घटा देता है वजन

# 80 साल की बूढ़ी दादी के झुके कंधो पर आई 3 पोतियों की जिम्मेदारी, कैंसर से पिता तो कोरोना से मां की हुई मौत

# कोरोना के सामने जीती मां की ममता, 70 पर था ऑक्सीजन लेवल, तीन दिन तक वेंटिलेटर पर रहा नवजात, दोनों अभी स्वस्थ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com